सिमडेगा, नवम्बर 11 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। एनएच 143 में छिंदा नदी के ऊपर पंडरीपानी के पास बना जर्जर पुल को मरम्मत कराने को लेकर जिला प्रशासन हरकत में आया है। मंगलवार को डीसी कंचन सिंह के निर्देश पर पंडरीपानी पुल की मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। मरम्मत कार्य के दौरान पुल पर बने गहरे गड्ढों को भरा जा रहा है। साथ ही उखड़े हिस्सों की पैचिंग का काम भी तेजी से चल रहा है। बता दें कि हिन्दुस्तान अख़बार में 8 जुलाई के अंक में डिजिटल संवाद के तहत पंडरीपानी के पास बने पुल की मरम्मत जल्द कराएं शीर्षक से प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की गई थी। खबर में पुल में बने गड्ढ़ों एवं उससे होने वाली समस्याओं को प्रमुखता के साथ उजागर किया गया था। खबर के माध्यम से बताया गया था कि वाहन चालक अक्सर गड्ढों से बचने के लिए कट मारने को मजबूर हो जाते थे। इससे सड़क पर ज...