रांची, अगस्त 5 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। पंडरा ओपी क्षेत्र के झिरी संत नगर में रहने वाले सुरेश प्रसाद सिंह का कार्ड फंसाकर पंडरा में एसबीआई के एटीएम से उचक्कों ने करीब 30 हजार रुपये की निकासी कर ली। जिस समय सूचक रुपये की निकासी करने एटीएम पहुंचे थे, उस समय वहां एक और व्यक्ति मौजूद था और उसने सूचक को बताया कि उसका भी कार्ड मशीन में फंस गया है। एटीएम मशीन के पीछे लिखे नंबर पर उसने सूचक से फोन कराया। दूसरे छोर से उचक्के ने तकनीशियन को बुलाने के लिए तिलता चौक में एक एटीएम काउंटर पर भेजा, लेकिन वहां कोई तकनीशियन नहीं मिला। इसी दौरान पंडरा में एटीएम काउंटर पर मौजूद उचक्के ने उनके कार्ड से तीन बार में 29 हजार 900 रुपये की निकासी कर ली और भाग निकला। इधर, जब सूचक वापस पंडरा पहुंचे तो वहां भी उस व्यक्ति को नहीं पाया, जिसने उसे तिलता भेजा था। मामल...