रांची, नवम्बर 4 -- रांची, संवाददाता। कृषि उत्पादन बाजार समिति के सभागार में मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में रांची सिटी एसपी, पंडरा थाना प्रभारी, समिति के पणन सचिव कृष्ण कन्हैया, रांची चैंबर अध्यक्ष संजय माहुरी, आलू प्याज संघ के अध्यक्ष मदन साहू सहित कई व्यापारी उपस्थित थे। हाल के दिनों में पंडरा बाजार क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए यह बैठक बुलाई गई थी। प्रशासन ने सभी दुकानदारों से सेंसरयुक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने का आग्रह किया। साथ ही अनवांछित लोगों पर पैनी नजर रखने की अपील की गई। इस दौरान व्यवसायियों ने व्यापारिक क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर कई सुझाव भी दिए। मौके पर व्यवसायी उदय चौधरी, संतोष सिंह, अनिल शर्मा समेत कई व्यवसायी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...