रांची, दिसम्बर 22 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। पंडरा रोड में राष्ट्रीय राजमार्ग-75 से जुड़ी पंडरा बस्ती जाने वाले मार्ग पर कट बंद करने को लेकर सोमवार को दिन में स्थानीय लोगों ने हल्ला-हंगामा किया। एनएचएआई की ओर से सड़क सुरक्षा व जानमाल के नुकसान को शून्य करने को लेकर पंडरा रोड में कई कट की समीक्षा के बाद बंद किया जा रहा था। इसी क्रम में पंडरा बस्ती को जाने वाले मुख्य मार्ग के सामने के कट को प्राधिकरण द्वारा बंद किया जा रहा था। इसका लोगों ने विरोध किया। जानकारी के अनुसार, बड़ी संख्या में लोग मुख्य मार्ग के पास इकट्ठे हुए व विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का कहना था कि बस्ती जाने वाले मार्ग के मुहाने पर खुले स्थान को बंद किए जाने से लोगों को करीब सात सौ मीटर की अधिक दूरी तय कर वापस वहां पहुंचना होगा। इससे स्कूली बच्चों, बुजुर्ग व शरीर से ...