रांची, अगस्त 14 -- रातू, प्रतिनिधि। प्रखंड के रातू पूर्वी मंडल स्थित पंडरा गांव में गुरुवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभाजन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देनेवाले तथा विस्थापन का दर्द झेलने वाले लाखों लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर सेवानिवृत्त सैनिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष परमेश्वर गोप ने की। उन्होंने महान विभूतियों और शहीदों को नमन करते हुए कहा कि विभाजन का दौर भारत के इतिहास का सबसे दर्दनाक अध्याय रहा है, जिसे हमें कभी नहीं भूलना चाहिए। भाजपा नेता मृत्युंजय शर्मा ने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि इस दिन को केवल स्मरण न करके, एकता, भाईचारे और राष्ट्रप्रेम को सशक्त बनाने का संकल्प भी लें। कार्यक्रम संचालन प्रभात तिवारी द्वारा किया गया।

हिं...