रांची, जुलाई 4 -- रांची, संवाददाता। कृषि बाजार समिति पंडरा परिसर की दुकानों में चोरी की घटनाओं से परेशान व्यवसायियों ने शुक्रवार को सिटी एसपी अजीत कुमार के साथ बैठक की। बाजार समिति कार्यालय में हुई बैठक में व्यवसायियों ने चोरी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए इसपर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि बाजार से कुछ ही दूरी पर पंडरा ओपी होने के बावजूद आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं, जिससे कारोबारी परेशान हैं। चैंबर अध्यक्ष संजय माहुरी ने कहा कि बाजार परिसर से कुछ कदम दूरी पर ही ओपी है। बावजूद चोरी की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने बताया कि सिटी एसपी ने लॉ एंड ऑर्डर में सुधार का आश्वासन दिया है। वहीं, व्यवसायी संतोष सिंह ने कहा कि कृषि बाजार समिति पंडरा में हर दिन करोड़ों रुपये का कारोबार होता है। सरकार को इससे राजस्व प्राप्त होता है। लेकिन, सुरक...