रांची, नवम्बर 4 -- रांची, संवाददाता। अपर न्यायायुक्त शैलेंद्र कुमार की अदालत ने पंडरा ओपी थाना में बलपूर्वक प्रवेश कर पुलिस पर जानलेवा हमला करने के आरोप में जेल में बंद कुणाल यादव और दिनेश राय को जमानत देने से इनकार किया है। दोनों घटना के बाद से ही 21 सिंतबर से जेल में है। दोनों की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर सुनवाई के पश्चात अदालत ने खारिज कर दी। दोनों पर एक सड़क दुर्घटना में मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग करते हुए लगभग 100-150 अज्ञात व्यक्तियों के साथ पंडरा ओपी थाना में बलपूर्वक प्रवेश करने का आरोप है। घटना 20 सितंबर को घटी थी। घटना को लेकर सुखदेव नगर थाना कांड संख्या (पंडरा ओपी) 514/2025 के तहत दर्ज प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...