रांची, सितम्बर 21 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। पंडरा ओपी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में जख्मी 25 साल के युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने शनिवार को शाम में करीब चार घंटे तक सड़क जामकर जम कर हंगामा किया और उत्पात मचाया। मृतक उत्तम कुमार के शव के साथ सड़क जाम करने वाले स्थानीय लोगों ने पंडरा ओपी में जमकर तोड़फोड़ की। ओपी सिरिस्ता समेत आगंतुक कक्ष में लगे दरवाजे, टेबल-कुर्सी को तोड़ दिए। वहीं, सिरिस्ता में रखे कागाजात को भी क्षति पहुंचायी। ओपी परिसर में रखे गमले व वहां खड़ा किए गए वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हमलावरों ने रोकने पर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार पर डंडे से वार किया, जिससे उनका सिर फूट गया। समूह में किए गए हमले में कई अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी है। इस समय तक कोतवाली डीएसपी, सुखदेवनगर समेत कई थाना के प्रभारी सदल- बल मौके पर पह...