गाज़ियाबाद, नवम्बर 4 -- गाजियाबाद। गुरु पर्व के उपलक्ष्य में मंगलवार को स्कूलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राजनगर परिवर्तन प्रारंभ स्कूल के छात्रों ने पंज प्यारों का रूप धारण कर नगर कीर्तन निकाला। वहीं, सुशीला मॉडल स्कूल में छात्रों को गुरु वाणी का महत्व बताया गया। परिवर्तन प्रारंभ स्कूल राजा नगर के छात्रों ने एक ओंकार का जाप करते हुए नगर कीर्तन निकाला। इस दौरान छात्रों बच्चों ने पंज प्यारे और छात्राओं ने पंज प्यारियों का रूप धारण किया, जिससे पूरा वातावरण श्रद्धा और भक्ति से भर गया। नगर कीर्तन स्कूल से शुरू होकर सेक्टर -10 गुरुद्वारे तक गया, जहां गुरुद्वारे के सेवादारों ने स्कूल के इस प्रयास की खूब सराहना की। नगर कीर्तन के बाद गुरुमाओं के साथ सभी छात्रों ने लंगर का आनंद उठाया। इस दौरान छात्रों को सिख परंपरा, संस्कृति और गुरु नानक ...