बिजनौर, नवम्बर 5 -- नूरपुर। श्री गुरु नानक।देव प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा के तत्वावधान में प्रभातफेरी का सिलसिला बुधवार को सम्पन्न हो गया। बुधवार को सुबह पांच बजे गुरुद्वारा साहिब में चल रहे तीन दिवसीय श्री अखंड पाठ के भोग उपरांत अंतिम दिन भव्य प्रभातफेरी का शुभारंभ हुआ। पंथ के प्रतीक निशान साहिब के मार्गदर्शन और पंज प्यारों व चार साहिब जादों की अगुवाई में प्रभातफेरी निकाली गयी। प्रभातफेरी में गुरुनानक देव की सवारी की अगुआई में आधा दर्जन आकर्षक धार्मिक झांकियां व बैंडबाजा शामिल रहा। महिलाओं का जत्था गुरुवाणी कीर्तन करता चल रहा था। जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। प्रभात फेरी नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पूर्वान्ह 11 बजे गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर सम्पन्न हुई। प्रभातफेरी का नेतृत्व...