मेरठ, नवम्बर 24 -- कंकरखेड़ा। श्रद्धापुरी स्थित गुरुद्वारा साहिब से रविवार शाम गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी शताब्दी दिवस के अवसर पर नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन श्रद्धापुरी से बढ़ापुरी सेक्टर-7, सरधना रोड होता हुआ शिवचौक, जिरवा रोड से होकर वापस गुरुद्वारा साहिब पर समाप्त हुआ। नगर कीर्तन में सबसे आगे गुरु की लाडली फौज गतके के जौहर दिखा रही थी। इसके बाद श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पावन सवारी तथा पंज प्यारों के आगे समाजसेवी जगदीप सिंह बरनाला के साथ अन्य सिख युवक सफाई करते चल रहे थे। सबसे अंत में समूह संगत वाहेगुरु-वाहेगुरु का जाप सिमरन तथा शब्द गायन करते चल रही थी। गुरमीत सिंह, सुखदेव सिंह संगु, जस्सी सिंह, गुरतेज सिंह, सरनजीत सिंह, गुरसागर सिंह, जसकीरत सिंह, जपनीत सिंह समेत गुरु‌द्वारा कमेटी तथा समूह संगत का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस...