अमरोहा, सितम्बर 11 -- जोया। सिखों के नौवें गुरु श्रीगुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित पंजाब के पंच-प्यारों की अगुवाई में चले नगर कीर्तन का जोया पहुंचने पर स्थानीय साध संगत ने उत्साह एवं श्रद्धा के साथ स्वागत किया। नगर कीर्तन में श्रीगुरु हरगोविंद साहिब, गुरु तेग बहादुर साहिब व गुरु गोविंद सिंह के ऐतिहासिक शस्त्रों को एक भव्य वैन में संतों के दर्शनार्थ सजाया गया। जोया पहुंचने पर जोया-अमरोहा व आसपास की संगत के साथ ही गुरुद्वारा श्रीगुरु नानक दरबार जोया के प्रधान सरदार सुरेंद्र सिंह व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर साहिब के द्वारा संचालित स्थानीय सिख इंटर कॉलेज नारंगपुर के प्रबंधक सरदार राजवीर सिंह बांगा ने समस्त कॉलेज स्टाफ के साथ नगर कीर्तन का स्वागत किया। इस दौरान सरदार सुरेंद्र सिंह, सरदार अमरजीत सिंह, सरदार ...