चतरा, नवम्बर 8 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि झारखंड दस्तावेज नवीश संघ के चतरा जिला इकाई शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति कर कहा है कि जिला अवर और निबंधन कार्यालय में निबंधन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए सरकार को निर्देशानुसार सभी अर्हताएं पूर्ण होने के बावजूद पंजी टू ऑनलाइन में प्लॉट अपलोड नहीं रहने के कारण निबंधन कार्य विगत तीन महीने से बाधित है। जिस से निबंनार्थियो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निबंध कार्य बाधित रहने से निबंनार्थियों को शादी, बीमारी का इलाज आदि कार्य प्रभावित है। इस संबंध में संघ के सचिव नंदकिशोर सिंह ने सरकार से मांग किया है की इस समस्या का जल से जल्द निदान किया जाए। निबंधन पदाधिकारी ने कहा निबंधन पदाधिकारी संतोष कुमार रजक ने कहा कि अगर पंजी टू में प्लॉट दर्ज नहीं है तो निबंधन नहीं किया जाएगा। पंजी टू में प्लाट का ...