फतेहपुर, नवम्बर 6 -- फतेहपुर। बाल विकास पुष्टाहार की विभिन्न परियोजनाओं में भ्रष्टाचार की परते खुलती जा रही है। इसकी पुष्टि आंगनबाड़ी कार्यकत्री से पंजीरी समेत अन्य सामग्री वितरण के नाम पर वसूली के वायरल वीडियों से हुई है। अफसरों ने संज्ञान में लेते हुए सुपरवाइजर को कार्यालय में संबद्ध कर स्पष्टीकरण मांगा। जिनके गोलमोल जवाबों से आरोप सिद्ध होने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। हथगाम ब्लॉक में पंजीरी वितरण के नाम पर वसूली का एक वीडियों वायरल हुआ था। जिसमें सुपरवाइजर ने रजिस्टर में पंजीरी वितरण का दो माह का बकाया आंगनबाड़ी कार्यकत्री को बताया। तीन सौ रुपए प्रतिमाह फिक्स होने पर कार्यकत्री ने दो दो सौ के तीन नोट थमा दिए। इसके बाद एआरपी का भी पैसा मांगा। जिस पर कार्यकत्री ने मोलतोल भी किया लेकिन वह नहीं मानी। वीडियों वायरल होने के बाद अफसरों न...