आरा, अक्टूबर 9 -- आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2025-29 एवं स्नातकोत्तर सत्र 2025-27 में नामांकित विद्यार्थियों का पंजीयन प्रपत्र तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विवि ने पंजीयन से पूर्व विद्यार्थियों को त्रुटि सुधार का मौका दिया है।कुलसचिव प्रो राम कृष्ण ठाकुर ने बताया कि वैसे विद्यार्थी जिनके पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, मोबाईल नम्बर एवं पता में यदि किसी प्रकार की त्रुटि है, तो वें अपना आवेदन महाविद्यालय और पीजी विभाग में जमा कर सुधार करा सकते है। महाविद्यालय एवं विभाग को निर्देश दिया गया है कि छात्र और छात्राओं के आवेदन को अपने लॉगिन आईडी से लॉगिन कर सुधार करेंगे।बताया कि 13 से 18 अक्टूबर शाम 05:00 बजे तक पोर्टल पर सुधार को अपडेट किया जाएगा। इसके बाद पोर्टल स्वतः बन्द हो जायेगा।बताया कि...