पूर्णिया, नवम्बर 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्नातक में नामांकित 41 हजार छात्र छात्राओं का पंजीयन शुरू करने के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय जल्द ही तिथि निर्धारित करेगा। इसके निमित्त विश्वविद्यालय में तैयारी शुरू है। यूजी में पंजीयन की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत पूर्णिया विश्वविद्यालय पीजी में नामांकित छात्र-छात्राओं का पंजीयन शुरू करेगा। स्नातक और पीजी में छात्र-छात्राओं का पंजीयन जहां समर्थ पोर्टल के माध्यम से शुरू किया जायेगा। वहीं नए सत्र में बीएड में नामांकित छात्र-छात्राओं के पंजीयन को लेकर भी तिथि घोषित की जायेगी। इसके मद्देनजर भी विश्वविद्यालय में कवायद जारी है। बीएड में पंजीयन के निमित्त पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ सभी बीएड कॉलेजों से नामांकित छात्र-छात्राओं का डाटा विश्वविद्यालय द्वारा मंगवाया गया है। ....रजिस्...