पूर्णिया, दिसम्बर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवददाता। शनिवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देशानुसार गूगल मीट से पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के डिग्री महाविद्यालयों के प्राचार्य व प्रभारी प्राचार्य के साथ उप कुलसचिव पंजीयन डॉ पिनांकी रंजन व समर्थ पोर्टल नोडल पदाधिकारी डॉ सुमन सागर ने बैठक की। बैठक में कहा गया कि पंजीयन में कई छात्र-छात्राओं ने विषयों भरने में त्रुटियां की है। बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि सभी डिग्री महाविद्यालयों को एमडीसी माइनर विषयों में सुधार करने एवं नाम,पिता का नाम, जन्म तिथि व पता में सुधार करवाने को लेकर महाविद्यालय को ही समर्थ पोर्टल का लॉग इन दिया गया है। छात्र-छात्राएं 16 दिसंबर के पहले अपने अपने महाविद्यालय में आवेदन देकर एमडीसी और माइनर विषयों के साथ नाम,पिता का नाम, जन्म...