बस्ती, जुलाई 26 -- बस्ती। पंजीयन निरस्त होने के बाद भी अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन किया जा रहा था। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुदरहा बाजार में कार्रवाई करते हुए भारत अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया है। नायब तहसीलदार शालिनी पटेल व डिप्टी सीएमओ डॉ. अशोक चौधरी की टीम ने औचक निरीक्षण में कार्रवाई किया। कार्रवाई की भनक लगते ही क्षेत्र के अन्य अल्ट्रासाउंड सेंटरों के शटर गिर गए। नायब तहसीलदार, डिप्टी सीएमओ व पीसीपीएनडीटी के नोडल पटल सहायक अरुण शाही के साथ कुदरहा बाजार पहुंचे। भारत अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की। टीम को देखते ही सेंटर का संचालक भाग गया। टीम ने सेंटर को सील कर दिया। डिप्टी सीएमओ ने बताया की कुछ समय पहले सेंटर का निरीक्षण किया गया था। उस दौरान गंभीर खामियां मिली थी। संचालक को नोटिस दी गई थी। संचालक की ओर से कोई जवाब...