कटिहार, दिसम्बर 11 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटिहार पश्चिम इकाई ने डीएस कॉलज के प्राचार्य को मांग पत्र देकर पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम सेमेस्टर की पंजीयन तिथि को बढ़ाने की मांग की। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर मांग किया कि पूर्व में एक दिसंबर से 10 दिसंबर तक पंजीयन करने की तिथि निर्धारित की गई थी,जिसमें कई छात्र- छात्रा अब तक पंजीयन नहीं करा पाए हैं। क्योंकि उनके ईमेल पर ओटीपी नहीं जा रहा है और उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी नहीं जा रहा है। कई छात्र-छात्राओं का एमआइसी और एमडीसी सब्जेक्ट गलत हो गया है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सब्जेक्ट सुधार अपने कालेज से ही किए जाने की व्यवस्था कराए जाने की मांग की। इस मौके पर प्रांत सह मंत्री विनय सिंह, विभाग सह मंत्री विक्रांत सिंह, प्रणव यादव, हैदर, शिवम ...