मिर्जापुर, अक्टूबर 14 -- मिर्जापुर, संवाददाता। टैक्सेशन बार एसोसिएशन के अधिवक्ता अध्यक्ष अनिल कुमार एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में जंगीरोड स्थित सेंट्रल जीएसटी कार्यालय में सोमवार को अधिकारियों संग बैठक कर सेंट्रल जीएसटी से सम्बंधित पंजीयन एवं अन्य समस्याओं पर चर्चा की। अधिवक्ताओ ने बताया कि पंजीयन के लिए आवेदन करने के एक महीने बाद कोई न कोई कमी बताते हुए नोटिस जारी कर दी जाती है। नोटिस का जबाव देने एवं उसकी स्वीकृति/अस्वीकृति में समय बर्बाद होता है सो अलग से। इस पर अधिकारियों ने सुधार करने का आश्वासन देते हुए कहा कि एक सितंबर से व्यवस्था में सुधार किया गया है। अब पंजीयन सबंधित अधिकार स्थानीय डिविजन को सौंप दिया गया है। अब पहले जैसी समस्याएं नहीं आएंगी। इसके अलावा अधिवक्ताओ ने पिछले वर्षो के लिए व्यापारियों को भेजी जा...