बस्ती, जनवरी 23 -- बस्ती, निज संवाददाता। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, लघु व्यापारियों व स्वरोजगारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार ने राष्ट्रव्यापी विशेष पंजीयन अभियान शुरू किया है। योजना में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना में पात्र श्रमिकों और छोटे व्यापारियों का पंजीयन कराया जाएगा। यह जानकारी उप श्रमायुक्त रचना केसरवानी ने दी। डीएलसी ने बताया कि योजना के तहत 60 वर्ष की आयु पूरा करने के बाद लाभार्थियों को न्यूनतम तीन रुपये मासिक पेंशन दी जायेगी। यह विशेष अभियान दो चरणों में संचालित किया जाएगा। पहला चरण शहरी क्षेत्र में 15 फरवरी तक चलेगा। दूसरा चरण ग्रामीण क्षेत्रों में 16 फरवरी से 15 मार्च तक चलेगा। पात्र श्रमिक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक हो...