गुड़गांव, फरवरी 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। जिले में पांच हजार से अधिक श्रमिकों ने योजना में लाभ लेने के लिए आवेदन किया था। पंजीकृत मजदूरों को साल में एक बार तीन हजार रुपये की आर्थिक मदद से मिलती है। इससे श्रमिक अपना चिकित्सकीय परीक्षण कराकर स्वस्थ रह सके। योजना का लाभ लेने के लिए जिले में पांच हजार से अधिक श्रमिकों ने अपना आवेदन किया था। आवेदन करने के बाद श्रमिक खाते में धनराशि पहुंचने की उम्मीद लगाए बैठे थे। जिन श्रमिकों ने चिकित्सा सुविधा में आवेदन किया है। श्रमिक राजेश, रविंद्र कुमार, परविंदर, प्रकाश आदि ने कहा कि शिकित्सा सुविधा के अलावा उनके बच्चों को पहली कक्षा से डिप्लोमा, डिग्री, स्नातक एवं स्नात्कोतर आदि कक्षाओं तक 8,000 रुपये से 20,00...