मऊ, अगस्त 5 -- मऊ। सहायक श्रमायुक्त प्रभात कुमार सिंह ने बताया पांच अगस्त को अलग-अलग विकास खण्ड सभागार में पंजीकृत श्रमिकों को योजना के तहत हित-लाभ प्रमाणपत्र का वितरण किया जाएगा। बताया विकास खण्ड बड़राव के सभागार में सुबह 11 बजे एवं फतेपुर मण्डाव ब्लाक सभागार में दोपहर एक बजे से विधायक रामविलास चौहान उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों को प्रमाणपत्र का वितरण करेंगे। बताया ऐसे निर्माण श्रमिक जिनकी आयु 18 से 60 वर्ष हो और उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीयन नहीं कराया है, वह अपना पंजीयन आवश्यक अभिलेख के साथ करा सकते हैं। इस योजना अंतर्गत 60 वर्ष आयु पूर्ण होने के बाद नियामानुसार प्रति माह 3000 रुपये पेंशन मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...