फतेहपुर, जनवरी 2 -- फतेहपुर, संवाददाता। पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे भी सीबीएसई बोर्ड से संचालित अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा छह से 12 तक की निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। इनके अलावा कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चे और सामान्य बच्चे भी आवेदन कर सकते हैं। जिसमें प्रवेश पाने के लिए 31 जनवरी तक आनलाइन और आफलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। सहायक श्रमायुक्त लालाराम ने बताया कि प्रत्येक राजस्व मंडल में एक अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना की गई है। अपने जिले के प्रयागराज मण्डल में बेलहट, कोरावं, प्रयागराज में विद्यालय स्थापित है। जिसमें शैक्षणिक सत्र 2026-27 में कक्षा 6 के लिए प्रवेश के लिए उम्मीदवार का जन्म 1.5.14 से पहले और 31.7.16 के बीच की हो। वहीं कक्षा 9 के लिए जन्म 1.5.2011 से पहले और 31.7.2013 के बीच हो। श्रमिकों के बच्चों के लिए विधिवत ...