रांची, सितम्बर 26 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सभी पूजा आयोजन समितियों एवं आम लोगों से अपील की है कि वे शहरी निकायों में पंजीकृत या अधिकृत कारीगरों एवं शिल्पकारों से ही पर्यावरण-अनुकूल प्रतिमाएं की खरीद करें। केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा दिए दिशा-निर्देश को जारी करते हुए प्रदूषण बोर्ड द्वारा आम लोगों से आगामी दुर्गा पूजा, काली पूजा, गजलक्ष्मी पूजा और सरस्वती पूजा को प्रदूषण मुक्त मानने की अपील की है। इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नोटिस जारी कर कई तरह की अपील की गई है। यह अपील जिला प्राधिकरण या शहरी स्थानीय निकाय, पूजा आयोजन समिति एवं गृहस्थ (हाउसहोल्ड) से की गई है। बोर्ड ने कहा है कि इसके पालन से पर्व-त्योहारों को प्रदूषण मुक्त बनाया जा सकता है। . ..................