महाराजगंज, फरवरी 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के अवैध हास्पिटल संचालित होने का धंधा खूब चल रहा है। शहर से लेकर गांव और गली में हास्पिटल संचालित हैं। डॉक्टरों के नाम पर कई हास्पिटलों में अप्रशिक्षित मरीजों का इलाज कर रहे हैं। मामले की जानकारी होने पर स्वास्थ्य प्रशासन शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अब तक नौ हास्पिटलों के खिलाफ कार्रवाई भी किया है। बावजूद यह धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। हास्पिटल खोलने के लिए सीएमओ कार्यालय से पंजीकरण कराना होता है। आवेदन के बाद प्राइवेट हास्पिटल के नोडल अधिकारी अभिलेखों के आधार पर उसका भौतिक सत्यापन करते हैं। मानक पूरा होने पर ही मरीजों का इलाज करने के लिए लाइसेंस जारी किया जाता है। सीएमओ कार्यालय में सिर्फ 116 हास्पिटल का पंजीकरण है, लेकिन इससे चार गुना अधिक हास्पिटल संचालित हो रहे हैं। शहर ...