महाराजगंज, अप्रैल 30 -- महराजगंज, निज संवाददाता। निजी हास्पिटलों में पंजीकृत डॉक्टर की उपस्थिति अनिवार्य है। यदि बार निरीक्षण में पंजीकृत डॉक्टर अनुपस्थित मिलते है तो नोटिस जारी करने के साथ ही हास्पिटल की लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई होगी। स्वास्थ्य प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी है। अब तक ऐसे तीन हास्पिटलों को नोटिस जारी किया जा चुका है। जिले में 118 हास्पिटल संचालित हैं। इनमें भी एक डॉक्टर के नाम से तीन से चार हास्पिटलों का पंजीकरण लिया गया है। पंजीकृत डॉक्टर एक हास्पिटल पर ओपीडी कर रहे हैं। अन्य हास्पिटलों में उनके नाम की जगह दूसरे डॉक्टर ओपीडी से लेकर ऑपरेशन तक कर रहे हैं। ऐसे हास्पिटलों में अप्रशिक्षित डॉक्टर और पैरामेडिकल कर्मचारियों के हाथ इलाज की व्यवस्था होने से मरीजों की बीमारी ठीक होने बजाय बढ़ जा रही हैं। इसकी शिकायत स्वास...