मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 28 -- मुजफ्फरनगर। रबी सीजन के लिए कृषि विभाग के गोदामों पर करीब 4500 कुंतल गेहूं पहुंच गया है। कृषि विभाग में पंजीकृत किसानों को उक्त गेहूं का बीज 50 फीसदी अनुदान पर मिलेगा। पॉस मशीन के माध्यम से किसानों को बुवाई करने के लिए गेहूं का बीज दिया जाएगा। कृषि अधिकारी राहुल तेवतिया ने बताया कि शासन स्तर से जनपद में गेहूं की चार प्रजाति का बीज आया है। गेहूं की चारों प्रजाति प्रमाणित है। उन्होंने बताया कि डीबीडब्ल्यू-303 गेहूं का बीज 2 हजार कुंतल आया है। डीबीडब्ल्यू- 327 गेहंू का बीज एक हजार कुंतल, डीबीडब्ल्यू-187 गेहूं का बीज 1200 कुंतल और डीबीडब्ल्यू-222 गेहूं का बीज 300 कुंतल आया है। इस तरह से जनपद में कुल 4500 कुंतल गेहूं का बीज आया है। समस्त गेहूं की प्रमाणित प्रजातियों की दर 4680 रुपए कुंतल है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल...