हमीरपुर, नवम्बर 18 -- हमीरपुर। सार्वजनिक उद्यान कंपनीबाग में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत शंकर शाकभाजी कार्यक्रम में जनपद के पूर्व से पंजीकृत कृषकों को शंकर शाकभाजी बीज का नि:शुल्क वितरण कैंप का आयोजन किया गया। जिला उद्यान अधिकारी आशीष कटियार ने बताया कि कंपनियों ने स्टाल लगाकर लौकी, तरोई, कद्दू, मसाला मिर्च, शिमला मिर्च, टमाटर, करेला, आदि का नि:शुल्क बीज वितरण किया। सार्वजनिक उद्यान कंपनीबाग में सैकड़ों कृषकों ने प्रात: 11 बजे से तीन बजे तक बीज प्राप्त किया। बीज आपूर्ति कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कंपनी के बीज की गुणवत्ता, खेत तैयार करने व बुआई की विधि तथा सर्दी व पाले से बचाव की विधियों की विस्तार से जानकारी दी तथा बीज लेने आए कृषकों द्वारा भी चयनित फसल से संबंधित अपनी शंकाओं का समाधान किया। इस मौके पर ट्रापिका सीड्स प...