हाथरस, अक्टूबर 29 -- हाथरस। कृषि विभाग की ओर से पंजीकृत किसानों को पहले आओं,पहले पाओं के आधार पर बीज मिलेगा। इसके लिए दिशा निर्देश शासन की ओर से जारी किए जा चुके है। जिला कृषि अधिकारी निखिल देव तिवारी ने बताया कि डीएपी का अक्टूबर माह तक 9963 मी.टन लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष 12345 मी.टन डीएपी की आपूर्ति हो चुकी है, 8167 मी.टन का वितरण हुआ है। तथा 4178 मी.टन डीएपी अवशेष है। यूरिया का अक्टूबर माह तक 3872 मी.टन लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष 24192 मी.टन यूरिया की आपूर्ति हो चुकी है, 3471 मी.टन का वितरण हुआ है। तथा 20721 मी.टन यूरिया अवशेष है। कृषक भाइयों से अनुरोध है कि उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर उर्वरक खरीद करते समय आधार कार्ड , जमीन की खतौनी की छायाप्रति अवश्य लेकर जाये। सभी उर्वरक बिक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि स्ट...