संतकबीरनगर, फरवरी 15 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गैर पंजीकृत अस्पतालों के संचालन पर पाबंदी तो लगाई जाती है फिर भी जिले में पंजीकृत अस्पतालों से दो गुना से अधिक अवैध नर्सिंग होम चल रहे हैं। इन अस्पतालों पर आए दिन मौत के साथ शिकायतें जिलाधिकारी व सीएमओ के यहां पहुंचती हैं। फिर भी इन कारोबारियों की ऊंची पहुंच के सामने विभाग बौना साबित हो रहा है। ऐसे में इन अस्पताल माफियाओं के जाल में हर दिन भोली-भाली जनता ठगी जा रही है। सीएमओ कार्यालय में 124 अस्पताल पंजीकृत किए गए हैं। लेकिन यदि जमीनी आंकड़े की बात करें तो जिले में दो सौ से अधिक नर्सिंग होम अवैध रूप से क्रियाशील हैं। इन अस्पतालों के निगरानी की जिम्मेदारी तो स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की है। लेकिन इनके संचालकों की ऊंची पहुंच के सामन...