अयोध्या, जून 21 -- अयोध्या, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग में पंजीकृत अस्पतालों का औचक निरीक्षण विभागीय टीम करेगी। इस दौरान पंजीकरण के समय दर्शायी गयी सुविधाएं चेक की जाएगी। इसके साथ में चिकित्सको व मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता के बारें टीम पता करेगी। अगर इनमें कमी पायी जाती है, तो स्वास्थ्य विभाग की टीम सम्बंधित निजी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करेगी। सीएमओ डा. सुशील कुमार बानियान ने इसके लिए आदेश जारी किया है। आदेश में उन्होंने कहा है कि पंजीकृत चिकित्सालयों, पैथालोजी सेंटर, डायग्नोस्टिक सेंटर ने पंजीकरण के समय जिन सुविधाओं का जिक्र किया था। उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करना आवश्यक है। इसके साथ में अस्पताल में मानव संसाधन की तैनाती रहे। आईसीयू व सीसीयू में भर्ती रोगियों के लिए न्यूनतम एमबीबीएस आर्हता वाले चिकित्सकां की उपलब्धता रहे। इसके साथ में उपचा...