मधुबनी, मई 29 -- रहिका । कर्णाट वंश के राजा हरिसिंह देव द्वारा 1324 ई. में स्थापित ऐतिहासिक पौराणिक मिथिला के वैवाहिक सामाजिक धरोहर स्थल सौराठ सभावास का बुधवार को उदघाटन एसडीओ चंदन कुमार झा एवं उपस्थित गणमान्य लोगों ने फीता काट कर किया। शुभारंभ में पंजीकारों को पाग दोपटा पहनाकर सम्मान से कार्यक्रम का आगाज किया गया। एसडीओ चंदन कुमार झा ने कहा कि सौराठ सभा मिथिला का सामाजिक सांस्कृतिक विरासत का अनूठा धरोहर है। अध्यक्षता करते हुए सभा विकास समिति के अध्यक्ष कृष्ण कान्त झा गुड्डू ने आगत अतिथियों को स्वागत किया। कार्यक्रम में सचिव शेखर चन्द्र मिश्र एवं सुमित कुमार मिश्र ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा सौराठ सभा को पर्यटक स्थल बनाने की स्वीकृति दिया गया है। कार्यक्रम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार,सह सचिव अनिल कुमार झा,डा.इन्द्र मोहन झा, पत्रकार ...