मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। इस साल पंजीकरण से चूके छात्र-छात्राओं का अगले साल एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेट) नहीं भरा जाएगा। सीबीएसई ने 9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं के लिए यह निर्देश दिया है। जिन बच्चों का पंजीयन हो जाता है, उनका अगले साल एलओसी भराया जाएगा। एलओसी में बच्चों के नाम-पता, जन्मतिथि, अभिभावक का नाम, संबंधित विषय, विषय कोड समेत अन्य जानकारी रहती है। इसी के आधार पर उनका 10वीं और 12वीं बोर्ड का परीक्षा फॉर्म भराया जाता है। इस बार से पंजीयन में जो जानकारी होगी, वही एलओसी में रहेगी। दरअसल, 2027 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए इन दो कक्षाओं के विद्यार्थियों का पंजीकरण कराया जा रहा है। बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि पंजीकरण के बाद एलओसी में कोई बदलाव नहीं होगा। सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि व...