बलिया, नवम्बर 25 -- बलिया, संवाददाता। जिले में किसानों के पंजीकरण सत्यापन में विलम्ब धान खरीद की रफ्तार बढ़ाने में बाधक बनता दिख रहा है। स्थिति यह है कि 5787 किसानों ने धान बिक्री के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। इसमें पीएफएमएस, एसडीएम, एडीएम और लेखपाल स्तर पर 2854 आवेदन पेंडिंग हैं। इसका सीधा असर धान की खरीद पर पड़ता दिख रहा है। आलम यह है कि 25 दिनों में मात्र 468 किसानों से 2161.73 एमटी धान की खरीद हो सकी है। यह स्थिति तब है जब विपणन विभाग के कर्मचारी और केंद्र प्रभारी किसानों से घर-घर सम्पर्क कर रहे हैं। बावजूद खरीद की गति स्थिर बनी हुई है। विभागीय आंकड़ों पर नजर डालें तो किसानों द्वारा पंजीकरण के लिए किए गए आवेदन में लेखपाल स्तर पर 2163, तहसीलदार स्तर पर 358, एसडीएम स्तर पर 230 तथा एडीएम स्तर पर 10 तथा पीएफएमएस पर 93 आवेदन लम्बित हैं। लेख...