मुरादाबाद, अप्रैल 16 -- मुरादाबाद। इस साल की बाबा अमरनाथ यात्रा पर जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं का सैलाब अपना पंजीकरण करने के लिए जम्मू एंड कश्मीर बैंक पर उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने फीस जमा होने से लेकर पंजीकरण की प्रक्रिया में देरी और बैंक में बदइंतजामी का आरोप लगाकर हंगामा किया। बुधवार को जम्मू एंड कश्मीर बैंक पर बाबा अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी नजर आई। कई श्रद्धालुओं ने तड़के के 3 बजे से लाइन में लगे हुए होने के बावजूद अपना काम नहीं हो पाने की बात कही। आरोप लगाया कि बायोमेट्रिक करने के लिए स्टाफ आनाकानी कर रहा है। वर्षा गुप्ता, मोनिका गुप्ता, शालू, सदाबहार सिंह आदि ने भारी परेशानी होने की बात जाहिर की। श्री भोले भंडारी सेवा मंडल से जुड़े गुलशन मलिक ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग तड़के से लाइन में लगे थे लेकि...