अलीगढ़, नवम्बर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। सरकारी व निजी अस्पताल दिनभर व्यस्त रहे। सरकारी अस्पतालों में ओपीडी से लेकर पैथोलॉजी और दवा काउंटर तक मरीजों की लंबी कतारें दिखाई दीं। पंजीकरण के लिए मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा। हालांकि, दीनदयाल अस्पताल में भीड़ के बावजूद प्रबंधन बेहतर रहा, जबकि जिला अस्पताल में अव्यवस्था हावी नजर आई। सोमवार को सुबह आठ बजे से ही दीनदयाल अस्पताल और मलखान सिंह जिला अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों की लाइन लगनी शुरू हो गई। जैसे-जैसे दिन चढ़ा, पंजीकरण, ओपीडी और जांच काउंटर पर भीड़ का दबाव बढ़ता गया। पैथोलॉजी लैब पर लंबी कतारें देखी गईं। कई मरीज तो बारी आने में दो-दो घंटे तक इंतजार करते रहे। अल्ट्रासाउंड और एक्सरे के लिए भी मरीजों को का...