प्रयागराज, जून 25 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। राज्य बार कौंसिल में पंजीकरण कराए बगैर आल इंडिया बार एग्जाम 19 उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी अपने परिणाम के आगे लिखे अंडरटेकिंग को हटाने के लिए यूपी बार कौंसिल में अधिवक्ता पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपी बार कौंसिल के सचिव के अनुसार आल इंडिया बार एग्जाम 19 में कई ऐसे अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनका पंजीकरण राज्य बार कौंसिल से नहीं था और उनमें से कई अभ्यर्थियों ने ऑल इंडिया बार एग्जाम 19 उत्तीर्ण कर लिया है। उनके परीक्षा परिणाम के आगे अंडरटेकिंग लिख दिया गया है। उक्त अंडरटेकिंग को हटाने के लिए अभ्यर्थियों को बार कांउसिल ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर राज्य बार कौंसिल से जारी पंजीकरण प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य है, जिसकी अंतिम तिथि परीक्षा परिणाम से छह माह तक यानी 31 अगस्त नियत ह...