फरीदाबाद, नवम्बर 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवादाता। हरियाणा सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा पंजीकरण पोर्टल में कई नई सुविधाएं और तकनीकी सुधार सफलतापूर्वक लागू किए गए हैं, जिनसे नागरिकों को अधिक सहज, तेज और पारदर्शी सेवाएं प्राप्त होंगी। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि नागरिक अब नमूना विलेख (सैंपल डीड) का पूर्वावलोकन अनुमोदन से पहले देख सकेंगे। गलत फोटो या उपस्थिति की स्थिति में उप-पंजीयक (सब-रजिस्ट्रार) अनुमोदन से पूर्व केस को पंजीकरण रजिस्टर (आरसी) को वापस कर सकेगा। इसके अलावा, "विधवा" आदि जैसे संबंध विकल्प जोड़े गए हैं, जो विलेख पर भी प्रदर्शित होंगे। उन्होंने बताया कि सरकारी हस्तांतरण विलेखों के लिए अब केवल विभाग का नाम आवश्यक होगा, पैन और आधार संख्या नहीं मांगी जाएगी। सरकारी एजेंसियों जैसे एचएसवीपी, एचएसआईआईडीसी व एचएसएएमबीऔ...