मेरठ, जून 18 -- मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एवं संबंधित कॉलेजों में यूजी प्रवेश के लिए 66 हजार से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। इस वर्ष भी आरजी और मेरठ कॉलेज बीए और बीकॉम में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं की पहली पसंद बने हुए हैं। विश्वविद्यालय की ओर से पंजीकरण की अंतिम तिथि जारी कर दी गई है। इसके अनुसार 30 जून तक ही पंजीकरण होंगे। विश्वविद्यालय की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि इसके बाद पंजीकरण की तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। जिन छात्र-छात्राओं ने पोर्टल पर भरे फार्म में कुछ गलती है तो एक जुलाई से छह जुलाई तक समर्थ पोर्टल पर सुधार किया जा सकता है। प्रवेश समन्यवक प्रो. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राएं समर्थ पोर्टल पर जाकर अपने लॉगिन आईडी से लॉगिन कर स्वयं अपने प्रोफाइल में सुधार कर सकते हैं। संशोधन में व्यक्तिगत विवरण शामिल होगा, जिसम...