अल्मोड़ा, जुलाई 11 -- अल्मोड़ा। एसएसजे विवि में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो गई है। दोबारा पोर्टल खुलने पर 2100 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश की इच्छा जताई है। वहीं विवि में प्रवेश को कुल 11935 पंजीकरण हुए हैं। एसएसजे विवि में स्नातक में प्रवेश के लिए इस बार भी पंजीकरण समर्थ पोर्टल के माध्यम से किए गए थे। पहले शासन की ओर से इसकी अंतिम तिथि 30 जून रखी गई थी। 30 जून तक विवि के सभी कॉलेजों व परिसरों में प्रवेश के लिए 9835 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण करा लिया था। इसके बाद छात्रों की मांग पर 10 जुलाई के लिए शासन की ओर से फिर से पोर्टल खोला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...