प्रयागराज, नवम्बर 29 -- जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक शनिवार को संगम सभागार में आयोजित की गई। अध्यक्षता कर रहे डीएम मनीष कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए। जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए डीएम ने रामनगर, बहादुरपुर, कौड़िहार, सैदाबाद और धनुपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षकों को निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करते हुए उनके प्रसव सरकारी अस्पतालों में कराए जाएं। डीएम ने शहरी क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओ के पंजीकरण के सापेक्ष में लगभग 43 फीसदी गर्भवती महिलाओं के प्रसव की रिपोर्ट न दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने एचआरपी (हाई रिस्क प्रेगनेंसी) महिलाओं की पहचान करके सिजेरियन प्रसव फर्स्ट रेफेरल यू...