सीतापुर, जुलाई 19 -- केसरीगंज, संवाददाता। लहरपुर क्षेत्र में अवैध व अमानक अस्पतालों में घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार मरीजों की मौत डाक्टरों की लापरवाही से हो रही है। बुधवार को भी मर्सी अस्पताल में इलाज के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी चेते। शुक्रवार को डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्र के अस्पतालों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। जिसमें सात निजी अस्तालों के पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं पाया गया। इसे लेकर सभी के संचालन पर रोक लगा दी। लहरपुर के अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद शुक्रवार को सीएमओ ने आनन-फानन में दो टीमों का गठन कर क्षेत्र के निजी अस्पतालों के खिलाफ जांच अभियान चलाने के निर्देश दिया। इस क्रम में डिप्टी सीएमओ डॉ. मनोज देशमणि के नेतृत्व में टीम ने मर्सी हॉस्पिटल पहुंचकर दस...