अयोध्या, अगस्त 12 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला अस्पताल के पंजीकरण काउंटर पर लाइन में लगी महिला मरीज व मौके पर ड्यूटी कर रही महिला सुरक्षाकर्मी के बीच विवाद हो गया। मरीज ने सुरक्षाकर्मी के उपर मारपीट करने का आरोप लगाया। हंगामे के कारण मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। अस्पताल में ड्यूटी कर रहे होमगार्ड ने मौके पर आकर स्थिति को सम्भाला। वहीं मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से शिकायत नहीं की गई है। सोमवार को छुट्टी के बाद का दिन होने के कारण पंजीकरण काउंटर पर मरीजों व तीमारदारों की लम्बी कतार लगी हुई थी। बारिश का मौसम होने के कारण पंजीकरण करने में सर्वर भी काफी धीमी गति से चल रहा था। जिससे पंजीकरण होने में समय लग रहा था। काफी देर से लाइन में खड़े लोगो ने इसका विरोध किया। मौके पर इसी को लेकर लाइन में खड़ी मरीज ममता का मौके पर तैनात महिला सुरक्षाकर्मी से...