सीवान, दिसम्बर 29 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सभी पैक्स अध्यक्षों की बैठक सीवान सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक परिसर में रविवार को हुई। बैठक में धान अधिप्राप्ति की गति को बढ़ाने, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का पूरा लाभ दिलाना व सीएमआर समय पर उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए बैंक अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने सभी पैक्स अध्यक्षों से कहा कि जिन किसानों का पंजीकरण हो चुका है, उनसे निर्धारित लक्ष्य के अनुसार मात्रा में धान की खरीदारी सुनिश्चित की जाए। छोटे व मझोले किसानों से प्राथमिकता के आधार पर धान की खरीदारी सुनिश्चित की जाए, ताकि उन्हें समय पर समर्थन मूल्य का लाभ मिल सके, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो। उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति सरकार की प्राथमिकता है, इसका सीधा लाभ किसानों को मिलना चाहिए। अध्यक्ष ने क...