मुंगेर, अप्रैल 20 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। पंजीयन नहीं कराने वाले किसान केन्द्र व राज्य सरकार की योजना के लाभ से वंचित हो जाएंगे। कृषि विभाग ने जिले के छह राजस्व ग्रामों में किसानों के पंजीयन का कार्य शुरू किया है। आने वाले दिनों में सभी राजस्व ग्रामों में किसान पंजीयन का कार्य शुरू किया जायेगा। पंजीयन के माध्यम से किसानों को योजनाओं का लाभ पारदर्शिता से मिलेगा। पंजीयन कराने से किसानों को बार-बार ई-केवाईसी कराने की आवश्यकता नहीं रहेगी, बैंक से डिजिटल केसीसी के माध्यम से अधिकतम दो लाख रुपये का लोन बिना किसी दस्तावेज के पात्रता के अनुसार उसी दिन प्राप्त किया जा सकता है। मुंगेर जिले में इसके लिए किसानों का पंजीकरण किया जा रहा है। जिला कृषि पदाधिकारी ब्रजकिशोर ने कहा कि अब किसान सम्मान निधि से लेकर खाद-बीज तक की सब्सिडी इसी के माध्यम से मिले...