हाथरस, अगस्त 1 -- हाथरस, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कक्षा नौ और ग्यारहवीं के छात्रों के पंजीकरण कराए जाने के निर्देश जारी किए गए थे। जनपद के दो दर्जन से अधिक विद्यालय इस कार्य में सुस्ती बरत रहे हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 अगस्त तय की गई है। जनपद हाथरस में 363 एडेड, राजकीय और वित्तविहीन विद्यालय हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 9, 10, 11 और 12 के छात्रों का पंजीकरण कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद डीआईओएस संत प्रकाश ने सभी प्रधानाचार्यों को समय पर वेबसाइट पर पंजीकरण पूरा करने के निर्देश दिए। करीब दस दिन बीतने के बाद भी पंजीकरण कार्य में सुस्ती बरती जा रही है। अभी तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 22-22 हजार छात्रों का पंजीकरण ही हो पाया है, जबकि कक्षा नौ और ग्यारहवीं के छात्रों का पंजीकरण सिर्फ 5-5 हजार तक पहुंचा है। पंजीकरण...