बोकारो, मई 3 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी अशोक राम की अध्यक्षता में जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ एक बैठक की गई। बैठक में प्रखंड प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी अशोक राम ने सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों, स्वयं सहायता महिला समूह के दुकानदारों को जनवितरण प्रणाली के विभिन्न पंजियों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए इसका संधारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने पी एच चावल का स्टॉक पंजी एवं वितरण पंजी, पी एच गेहूं का स्टॉक पंजी एवं वितरण पंजी, ए ए वाई चावल और गेंहू का स्टॉक पंजी एवं वितरण पंजी, ग्रीन चावल का स्टॉक पंजी एवं वितरण पंजी, चना दाल का स्टॉक पंजी एवं वितरण पंजी, चीनी का स्टॉक पंजी एवं वितरण पंजी, सोना सोबरन धोती साड़ी का स्टॉक पंजी एवं वितरण पंजी,...