विकासनगर, जून 3 -- मन्नतें पूरी होने पर पंजिया गांव के एक ही परिवार मे पांच देवताओं की पालकियां एक साथ विराजमान हुईं। इस दौरान देवताओं के दर्शन के लिए आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गांव पहुंचकर देव दर्शन कर सुख शांति की कामना की। पंजिया गांव निवासी संतराम भट्ट और माया राम भट्ट के यहां शिलगूर, बिजट, चूड़ेश्वर महाराज के साथ ही भगवान परशुराम भगवान, माता रेणुका समेत पांच देवताओं की पालकियां एक रात प्रवास पर आई। इससे पूर्व भगवान परशुराम भगवान मंदिर से परशुराम देवता व माता रेणुका की पालकियों का डिमोऊ गांव से चलते ही जगह-जगह स्वागत किया गया। पंजिया गांव पहुंचते ही ढोल नगाड़ों के साथ देव डोलियों का स्वागत किया गया। साथ ही पंजीया गांव में स्थित शिलगूर, बिजट एवं चूड़ेश्वर महाराज मंदिर से तीनों देव पालकियों के मंदिर के गर्भ ...