वाराणसी, अगस्त 10 -- कछवांरोड, संवाद। मिर्जामुराद पुलिस ने शनिवार देर रात करधना निवासी दिलीप कुमार की तहरीर पर गांव निवासी शांतनु उपाध्याय, मोहित तिवारी, भोले तिवारी एवं बब्बुल के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या के प्रयास, दलित उत्पीड़न, धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि पंजा लड़ाने में हारे तो मनबढ़ों ने उनके बेटे के मुंह पर थूका, जातिसूचक गालियां दीं और मारपीट कर जख्मी कर दिया। दिलीप कुमार ने अपर पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी। बताया कि 14 मई की रात आठ बजे गांव के ही चार युवक उसके पुत्र शुभांकर को बुलाकर ले गए। वहां पर पंजा लड़ाने का खेल शुरू किया। इसमें शुभांकर ने चारों युवकों को बारी-बारी हरा दिया। इसी से नाखुश होकर चारों ने मिलकर पुत्र के मुंह पर थूका और जाति सूचकर शब्द कहते लाठी-डंडा एवं धारदार हथियार से मारपीट कर गंभीर ...